भभुआ, दिसम्बर 12 -- औचक निरीक्षण में मिली गंदगी, टूटी खिड़की-बिजली बोर्ड और गायब चूल्हा हिन्दुस्तान खबर प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद के ईओ ने लिया संज्ञान (हिन्दुस्तान असर) भभुआ, नगर संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा शहर के रैन बसेरा की स्थिति पर शुरू किए गए अभियान के तहत प्रकाशित खबर पर नगर परिषद प्रशासन ने संज्ञान लिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय शुक्रवार को अचानक नप के परिसर में स्थित रैन बसेरा पहुंचे। उन्होंने तीनों मंजिल पर बारी-बारी से घूमकर वहां की स्थिति, सुविधा, व्यवस्था को देखा। मालूम हो कि 10 दिसंबर के अंक में 'नगर परिषद में सभी बेड रहे खाली' शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। निरीक्षण के दौरान उनके सामने कई अनियमितताएं सामने आईं, जिससे वह नाराज हो गए। रैन बसेरा के किचन में गंदगी पसरी दिखी। सब...