मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- खतौली। खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रैन बसेरा को लेकर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का आखिरकार असर देखने को मिला। खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा के बाहर गंदगी देखकर नाराजगी जताई। वहीं परिसर और वार्डों में फैली गंदगी देखकर सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। जच्चा बच्चा वार्ड की हालतत देखकर अधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी को भी जमकर हडकाया। इस दौरान अस्पताल में हडकंप मचा रहा। सोमवार के हिन्दुस्तान ने रैन बसेरा पर लटका ताला, बााहर फैली गंदगी शीर्षक नाम से एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसको लेकर सोमवार की सुब...