मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम द्वारा संचालित शहर के 3 रैन बसेरा का गुरूवार की शाम नगर आयुक्त शिवांशी दीक्षित ने विजिट किया। नगर आयुक्त ने रैन बसेरा में रात गुजारने पहुंचने वाले लोगों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिंटू कुमार और सिटी मिशन मैनेजर रंजीत कुमार साथ थे। इस दौरान नगर आयुक्त ने अरगड़ा रोड, बस स्टैंड और मछली तालाब में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण कर केयर टेकर से वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। रैन बसेरा की व्यवस्था से संतुष्ट होने के पश्चात सभी केयर टेकर को निर्देश दिया कि रात में जो भी यात्री रैन बसेरा में रात गुजारने पहुंचे, उन्हें चादर, गद्दा, मच्छरदानी तकिया सहित हर सुविधा उपलब्ध कराएं। रैन बसेरा की देखरेख करने वाले सिटी मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार को निर्देश दिया कि किसी भी ...