बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- एसडीएम दीपक कुमार पाल ने गुरुवार की रात रोडवेज बस स्टेशन के सामने पालिका द्वारा स्थापित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां शौचालय, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और रैन बसेरा में ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों को रैन बसेरा में साफ-सफाई और सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने पर विशेष जोर दिया।इसके बाद एसडीएम ने नगर में ठंड से बचाव के लिए पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत के अनुसार अलाव स्थलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि...