ललितपुर, नवम्बर 18 -- दिनोंदिन बढ़ रही सर्दी के बावजूद जिम्मेदार अफसरों ने रैन बसेरा में ठहराव के इंतजाम अभी तक नहीं किए हैं। शहर में कोतवाली सदर के सामने दो रैन बसेरा में तालाब लटक रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय संग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा के रैन बसेरा में गंदगी फैली मिली। हालांकि कुछ स्थानों पर पलंग, रजाई गद्दा और साफ सफाई दुरुस्त दिखाई दी। गुजरते समय के साथ सर्दी बढ़ती जा रही है। ऐसे में दूरदराज गांवों से शहर आने वाले व्यक्तियों को देर हो जाने पर घर लौटना मुमकिन नहीं रहता है। यही हालत बाहर से आने वाले ट्रेन यात्रियों की भी रहती है। देर रात होने के कारण यह लोग प्लटेफार्म और फुटपाथ के पास समय गुजारने को विवश रहते हैं। पैसा बचाने के लिए यह लोग होटल में जाते नहीं हैं और रैन बसेरा अभी संचालित नहीं हो रहे हैं। नगर पालिका परिषद कोतवाली ...