बुलंदशहर, मई 15 -- सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। बुधवार को नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में छात्रों ने खूब जश्न मनाया और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र देव अग्रवाल ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम पटल पर चमकाया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। देव अग्रवाल ने इंटरमीडिएट में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है। प्रियांशी चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर प्रियम अग्रवाल, तनिष्क शर्मा तथा गर्विता सिंह रहीं। आठ छात्रों ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त करके गौरवान्वित किया है। 45 छात्र...