बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल के छात्रों ने गाजियाबाद के आरकेजी पब्लिक स्कूल में आयोजित शूटिंग व ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेकर मैडल झटके हैं। विद्यालय में आने पर छात्रों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के 565 छात्रों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि ताइक्वांडो में रेनेसा के जूनियर वर्ग के कक्षा एक के छात्र युवराज कौशिक, कक्षा दो की छात्रा नंदिका व विहान, कक्षा तीन की छात्रा अंशिका, कक्षा पांच की छात्रा काव्या अग्रवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त जीता है। इसके अलावा छात्र तेजस, आराध्या मानिक सिंह ने रजत पदक व साक्षी व अनव, अन्वी, पार्थ, सिद्दीका कक्षा लिजिथ, कार्तिक, श्रेया, परिधि, तनीषा, पुष्कर, चिराग व विहान ने कांस्य पदक प्राप्त जीतकर नाम रोशन किया है। इसक...