बांका, अगस्त 12 -- बांका, एक संवाददाता। बांका विधानसभा क्षेत्र के जोगडीहा पंचायत अंतर्गत रेनियाँ स्थित मध्य विद्यालय बिशनपुर की जर्जर स्थिति ने शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई को उजागर कर दिया है। विद्यालय भवन इतना जर्जर है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके, न तो संबंधित जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया, न ही शिक्षा विभाग ने कोई ठोस पहल की। निर्दलीय प्रत्याशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर कुमार झा को यह जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर आवाज उठाते हुए कहा कि यह केवल एक स्कूल की कहानी नहीं, बल्कि बांका के कई सरकारी विद्यालय इसी हालात में हैं। जहाँ देश का भविष्य हमारे बच्चे डर-डर कर पढ़ने जाते हैं। अभिभावकों से अपील है कि वे आगे आएँ और अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए आवाज़ बुलंद करें। श्री झा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर कड़ा प्रहार...