गोड्डा, दिसम्बर 25 -- गोड्डा। रैना प्ले एंड पब्लिक स्कूल गोड्डा में आज क्रिसमस के पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रूबी आजाद ने बताई की क्रिसमस का त्यौहार हमें आपसी मतभेदों को भूल कर प्रेम ,शांति और भाईचारे के साथ रहना सीखना है। यह पर्व हमें दीन दुखियों ,गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है। ईसा मसीह ने अपना जीवन दूसरों की सेवा में गुजारा। यह पर्व हमें दूसरों की गलतियों को दिल से माफ करना सीखाती है। इस अवसर पर हम मिलजुल कर उत्सव मनाते हैं एवं खुशियां बांटते हैं। इस प्रकार क्रिसमस त्योहार हम सभी को एक अच्छा इंसान बनने एवं मानवता की सेवा का राह दिखाता है। स्कूल के सारे स्टूडेंट सांताक्रुज के लिबास में मौजूद थे तथा अपने बटुआ से चॉकलेट निकलकर एक दूसरे को खिलाए। कार्...