रामगढ़, फरवरी 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना परिसर में बुधवार को रविदास जयंती को लेकर बीडीओ डॉ सुधा रानी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में खासकर सोसोकलां गांव में सक्रिय अनमोल कमेटी और अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में संत रविदास जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बीडीओ ने पुरानी रंजिश को भूलकर परंपरागत तरीके से परंपरागत रास्ते से ही शोभायात्रा निकालने की सलाह देते हुए नई परंपरा कायम नहीं करने की हिदायत दी गई। थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने ग्रामीणों को आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम...