पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को प्रकाशित करने एवं ईवीएम के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरांत बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को मतदान केन्द्रवार कमीशनिंग किया जाता है। इस प्रक्रिया में सुरक्षित मशीनें भी सम्मिलित होती है। यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर किया जाता है। इस प्रक्रिया में बीयू में बैलेट पेपर लगाया जाता है, सीयू में कैंडिडेट सेटिंग किया जाता है एवं वीवीपैट में सिंबल लोड किया जाता है। साथ ही इन्हें आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में एड्रेस टैग एवं पिंक पेपर सील से सील किया जाता है। कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों को स्वयं अथवा अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित होने एवं इसकी देख-रेख हेतु लिखित रूप से सूचित किया ...