मऊ, जुलाई 4 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा के लिए बने बीबीपुर-बेलौली बांध जर्जर हो गया है। बांध में जगह-जगह बने रैट होल और रेन कट बाढ़ के दिनों में तबाही का कारण बन सकते हैं। सरयू नदी का जलस्तर बंधे के समीप आने पर दबाव बढ़ने या तेज बारिश में टूट सकता है। बांध टूटने की दशा में दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से रैट होल और रेनकट को भरने की मांग की है। बीबीपुर-बेलौली रिंग बंधे से दो दर्जन से अधिक गांवों की सुरक्षा बाढ़ से होती है, लेकिन बीते पिछले कई वर्षों से मरम्मत सही नहीं होने से इसकी हालत ठीक नहीं है। इस बांध के टूटने पर क्षेत्र के बीबीपुर, पतनई, रौंदाभगवानपुर, गौरीडीह, उसरा, कोरौली, गोधनी, सरया, सोनबरसा सहित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि...