दरभंगा, अगस्त 19 -- दरभंगा। यूजीसी के निर्देश पर 12 अगस्त से चल रहे एंटी रैगिंग सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ। स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग में अंतिम दिन कार्यशाला का आयोजन किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने रैगिंग से होने वाले विभिन्न असह्य बिंदुओं को रेखांकित किया और बताया कि यह कैसे हमारे समाज के लिए खतरनाक है। विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने कहा कि रैगिंग कभी भी हितकारी नहीं है। यह शिक्षा जगत के लिए सदैव नकारात्मक है। यह सदैव मनोबल को घटाता है, कम करता है और मेधावी छात्र अपने लक्ष्य तक पहुंचने से वंचित रह जाते हैं। इससे शिक्षा जगत में हानि होती है। एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान विभाग में छात्र-छात्राओं के बीच स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, नुक्कड़, निबंध लेखन तथा क्विज का आयोजन किया गया। स्नातकोत्त...