बदायूं, अक्टूबर 8 -- बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में एंटी रैगिंग एवं महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य छात्राओं को उनके अधिकारों और सामर्थ्य को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना है। प्राचार्य ने कहा कि रैगिंग एक ऐसी समस्या है जो कई शिक्षण संस्थानों में व्याप्त है और इसका छात्राओं पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। महिला सशक्तिकरण के लिए रैगिंग विरोधी अनेक नियम एवं कानून भी बनाए गये हैं। डॉ.ज्योति विश्नोई ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और रैगिंग विरोधी कानून के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। शशि प्रभा ने कहा कि हमें शैक्षिक संस्थानों में रैगिंग को रोकने के लिए मिलकर काम करना होगा और छात्राओं को उनके अधिकारों और सामर्थ्य...