बरेली, अगस्त 19 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ। विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ ही वक्ताओं ने उनको रैगिंग से बचने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के पांचाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. केपी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य नियंता प्रो. रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को रैगिंग से संबंधित नए प्रावधानों से परिचित कराया। विद्यार्थियों से कहा कि वह नियम व्यवस्था का पालन करते हुए अपना अध्ययन कार्य करें। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता में जो नए प्रावधान आए हैं वह अत्यंत कठोर हैं। विद्यार्थी अपने जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न न करें और रैगिंग जैसे कृत्यों में स्वयं को दूर रखें। बताया कि रैगिंग के कई रूप होते हैं तथा इसमें शारीरिक, मानसिक प्रत...