प्रयागराज, नवम्बर 6 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में रैगिंग और मारपीट के मामले में संस्थान ने कठोर कार्रवाई की है। जांच समिति और एंटी रैगिंग सेल की स्वीकृति के बाद जूनियर शोधार्थी से मारपीट के आरोपी सीनियर शोधार्थी वेद प्रकाश को संस्थान से निष्कासित कर दिया गया है। संस्थान के हॉस्टल में वरिष्ठ शोधार्थी वेद प्रकाश और कनिष्ठ शोधार्थी अश्वनी एक ही कमरे में रहते थे। पीड़ित अश्वनी ने आरोप लगाया था कि वेद प्रकाश आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। बीती 4 तारीख की रात फिर उसके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के था हॉस्टल और संस्थान के अधिकारी भी पहुंच गए। शुरुआती पूछताछ और जांच के बाद दोनों छात्रों को अलग किया गया और वेद प्रकाश को त...