नैनीताल, मई 13 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के केन फील्ड छात्रावास में बीते दिनों सामने आए रैगिंग के मामले की जांच पूरी हो चुकी है। जल्द ही रिपोर्ट आगे की कर्रवाई के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ डीएस रावत को सौंपी जाएगी। बता दें कि पूर्व में डीएसबी परिसर के हॉस्टल में जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया था। जिसके बाद परिसर प्रशासन ने जांच के लिए पांच प्राध्यापकों की टीम गठित की थी। टीम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया था। उस दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई थीं। टीम ने हॉस्टल के छात्रों से मामले में 13 मई तक साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा था। इधर, टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। पांचों सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट डीएसबी परिसर के डीएसडब्लू प्रो़ संजय पंत को सौंप दी है। प्रो़ पंत ने बत...