प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल छात्रावास में हुई रैगिंग के मामले में जांच की प्रक्रिया गुरुवार को आगे बढ़ी। इस प्रकरण में फंसे 16 छात्रों में से दस छात्रों के अभिभावक चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे और विश्वविद्यालय की ओर से गठित जांच समिति के समक्ष अपनी बात रखी। सभी छात्र भी समिति के सामने उपस्थित रहे, हालांकि छह छात्रों के अभिभावक नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि दूरदराज होने के कारण फिलहाल प्रयागराज नहीं आ पाए हैं, वह शुक्रवार को पहुंचेंगे। उस दिन सभी छात्रों के अभिभावक अपने-अपने शपथपत्र भी जमा करेंगे, जिसमें वे यह उल्लेख करेंगे कि भविष्य में उनके पुत्र किसी अनुशासनहीन गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि इस मामले में कार्रवाई उदाहरण बनेगी ताक...