गिरडीह, सितम्बर 28 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज में शनिवार को आईक्यूएसी के दिशा-निर्देश में एंटी रैगिंग सेल द्वार रैगिंग के संबंध में जागरूकता लाने के लिए लघु नाटक का आयोजन किया गया। इस लघु नाटक के माध्यम से छात्रों को रैगिंग के संबंध में जानकारी दी गई और इसके नकारात्मक परिणामों के बारे में बताया गया। मौके पर एंटी रैगिंग सेल के नोडल अधिकारी डॉ अमिता मिश्रा ने बताया कि एंटी रैगिंग सेल द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान का मूल उद्देश्य कॉलेज परिसर में सुरक्षित, स्वस्थ एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है जो छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है। लघु नाटक को प्रस्तुत करने में एंटी रैगिंग टीम के सदस्य आशुतोष कुमार पांडे का अहम योगदान रहा। नाटक में भाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं में क्रमशः महेंद्र मिर्धा, सोनी कुमा...