प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने रैगिंग को अपराध बताते हुए कहा कि रैगिंग छात्र के व्यक्तित्व निर्माण में बाधक। छात्रों से इसे न करने और न होने देने का आह्वान किया। डीन प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि रैगिंग न करेंगे, न होने देंगे यह छात्र की संकल्पना होनी चाहिए। प्रो. विवेक कुमार सिंह ने रैगिंग मुक्त परिसर, जीवन हो बेहतर का नारा दिया। मुख्य कुलानुशासक प्रो. राजकुमार गुप्त ने कहा कि रैगिंग छात्र के चारित्रिक मूल्यों में गिरावट लाता है। अनुशासन छात्र जीवन का अंग होना चाहिए। संचालन डॉ. पीयूष मिश्र ने किया। डॉ. युवराज सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ. अजीत सिंह, डॉ...