मेरठ, अगस्त 19 -- रैगिंग को ना कहिए। यदि कोई छात्र रैगिंग के लिए हां करते हुए इसमें शामिल होता है तो कठोर कार्रवाई होगी। ऐसे छात्रों को ना केवल प्रवेश निरस्त होगा बल्कि एफआईआर भी दर्ज होगी। रैगिंग गंभीर अपराध है और इससे किसी का जीवन संकट में पड़ सकता है। खुद भी रैगिंग से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यदि कोई छात्र रैगिंग में शामिल है तो इसकी सूचना विवि को दें। सीसीएसयू कैंपस में जारी एंटी रैगिंग सप्ताह के सोमवार हुए समापन में विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों से उक्त अपील की। विवि के मुख्य द्वार से छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली। डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रैगिंग विवि की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। परिसर को सकारात्मक और सुरक्षित बनाकर रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि रैगिं...