रामगढ़, अगस्त 31 -- चितरपुर, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते शुक्रवार को हुए मारपीट की घटना तूल पकड़ चुका है। सीनियर छात्रों ने कॉलेज के ही जूनियर छात्रों के रैगिंग कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बड़ी कार्रवाई की हैं। मारपीट मामले में कॉलेज के छह छात्रों को नामजद एवं 40 अज्ञात छात्रों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुआ हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद कॉलेज के सीनियर छात्रों में हड़कंप मच गया हैं। रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि जिस पर मामले दर्ज किया गया हैं, सभी को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इधर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षित और स्वस्थ शैक्षिक वातावरण प्रदान करना चाहिए। जहां वे अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सक...