महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के केएमसी मेडिकल कॉलेज में दो छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने दोनों को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि उनसे जूता चटवाया। मारपीट में एक छात्र बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन पीड़ित छात्रों को अस्पताल से लेकर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कालेज प्रशासन के एक जिम्मेदार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक वाराणसी जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के चौका घाट निवासी यशवर्धन सिंह व गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी खास निवासी देवांश सिंह कॉलेज में एमबीबीएस प...