बुलंदशहर, अगस्त 13 -- देवनागरी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय एंटी रैगिंग दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्प्रभाव, कानूनी प्रावधानों तथा नैतिक दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग एक सामाजिक बुराई है, जिसे समाप्त करना प्रत्येक छात्र-छात्रा का दायित्व है। उन्होंने विद्यार्थियों से सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया। प्रो. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने रैगिंग-रोधी कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की रैगिंग गंभीर अपराध है, जिसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है। समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्ण कुमार ने रैगिंग के मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपसी सहयोग और सम्...