कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के जूनियर छात्रों से रैगिंग करने के आरोप में द्वितीय वर्ष के पूरे बैच को एक महीने के लिए सस्पेंड करते हुए पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मंगलवार को प्राचार्य ने यह कार्रवाई की थी। अब एंटी रैगिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि रैगिंग में सीनियर छात्र कौन थे और कितने हैं, इसकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। मेडिकल कॉलेज कादीपुर में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग हुई थी। छात्रों ने गंभीर आरोपों में इसकी शिकायत एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली के पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरिओम सिंह से रिपोर्ट मांगी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को प्राचार्य ने कॉलेज में गठित एंटी रैगिंग कमेटी की चेयरमैन डॉ. सरस्वती जायसवाल से प्रारंभिक...