मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में प्रथम वर्ष के जूनियर छात्रों की रैंगिंग का एक मामला प्रकाश में आया है। सीनियर छात्रों ने बुधवार की शाम एक्सचेंज गेट के पास जूनियर छात्रों से उठक-बैठक कराई। हालांकि एमआईटी प्रशासन ने इस घटना इनकार किया है। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। एमआईटी के एक्सचेंज गेट पर शाम पांच बजे 10 से 12 छात्र इकट्ठे थे। सूत्रों ने बताया कि सीनियर छात्र प्रथम वर्ष के दो छात्रों को बातचीत करने के बहाने एक्सेचेंज गेट पर स्थित चाय की दुकान पर लेकर गये। वहां जूनियर छात्रों से इंट्रोडक्शन के बहाने कई सवाल पूछने लगे। इस दौरान कुछ छात्रों ने जूनियर से उठक-बैठक भी कराई। सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी एमआईटी प्रशासन को भी दी गई। तब एमआईटी से एंटी रैगिंग स्क...