वाराणसी, अक्टूबर 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहायक निबंधक (सहकारिता) को निर्देश दिए समितियों पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ताकि रबी फसलों की बोआई में उन्हें दिक्कत न हो। वह रविवार को सर्किट हाउस सभागार में खाद की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में 9.41 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 4.88 लाख मीट्रिक टन डीएपी तथा 4.69 लाख मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। मिर्जापुर मंडल में 11975 मीट्रिक टन यूरिया, 15173 मीट्रिक टन डीएपी तथा 7303 मीट्रिक टन एनपीके, वाराणसी मंडल में 42998 मीट्रिक टन यूरिया, 43075 मीट्रिक टन डीएपी, 21718 मीट्रिक टन एनपीके तथा आजमगढ़ मंडल में 33459 मीट्रिक टन यूरिया, 30222 मीट्रिक टन डीएपी, 12767 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। उन्होंने खाद आपूर्त...