सीवान, फरवरी 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाना की पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुफ्सिल थाने के अमलोरी सरसर गांव के समीप से 3 सौ 19 किलो चोरी की गेहूं के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपियों में इसी थाने के मोहियुद्दीनपुर निवासी मोहमद शाहील एवं मोहमद शमशेर के अलावा थाने के ही तेघरा गांव का राजकिशोर साह है। पुलिस ने चोरी की गेहूं और एक कार के साथ पहले राजकिशोर साह को पकड़ा था। इसके बाद पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर बाकी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने पकड़ाए तीनों आरोपितों को रविवार को जेल भेजने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त गेहूं की चोरी रैक प्वाइंट से की गई थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद से पुलिस गेहूं की बरामदगी के साथ ही आरोपियों की धड़- पकड़ के...