समस्तीपुर, अगस्त 31 -- समस्तीपुर। आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को चावल चोरी के मामले में एक फरार आरोपी को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। बता दें कि भगवानपुर देसुआ रैक प्वाइंट से मई माह में चावल की चोरी कर ली गयी थी। इस मामले में आरपीएफ पोस्ट में कांड संख्या 03/2025 दर्ज की गयी थी। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुये इस मामले में दो आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा आरोपी उस समय से ही फरार चल रहा था। इसकी तलाश में आरपीएफ ने टीम गठित कर कई बार छापेमारी भी की लेकिन वह हाथ नहीं आया। शनिवार को आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया के नेतृत्व में एसआई पीके चौधरी, श्याम सुंदर कुमार ...