मोतिहारी, अगस्त 6 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या - चार अंतर्गत बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन चौक से जानपुल चौक रोड में पेट्रोल पंप के पास से गुजरी रैक प्वाइंट सड़क बदहाल है। अभी बारिश के बाद यह सड़क पोखर में तब्दील हो गई है। इस सड़क के दोनों तरफ रहनेवाले लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही सड़क किनारे की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय राजेश कुमार, पवन कुमार, साजीद हासिम, मो ईशा, रफीक मियां, अरमुल्ला अंसारी, मो साकिब, मो जुनैद, अमन कुमार राज आदि ने बताया कि यहां की सड़क पर जलजमाव के कारण गड्ढ़े का पता ही नहीं चल पाता है। इस कारण अक्सर लोग इस सड़क पर गिरते रहते हैं। यह सड़क बेतिया की तरफ से मोतिहारी आनेवाले लोगों के लिए इंट्री प्वाइंट जैसा है। इतना ही नहीं मोतिहारी शहर में चांदमारी व ...