बगहा, मार्च 16 -- गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र रैक प्वाइंट से उड़ने वाली धूल से परेशान हैं। कॉलेज आने-जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं है। जान जोखिम में डालकर वे रेल की पटरियों को पार कर कॉलेज आते-जाते हैं। छात्रों का कहना है कि उनलोगों को पढ़ाई के दौरान दर्जनों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कॉलेज समेत हॉस्टल में प्रत्येक दिन धूल की मोटी परत जम जाती है। इसकी शिकायत करने पर इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार की ऊंचाई बढ़ा दी गई लेकिन प्रदूषण का मामला जस का तस बना हुआ है। एनजीटी के अनुसार, रैक प्वाइंट पर माल अनलोडिंग करते समय पानी का छिड़काव अनिवार्य है। कॉलेज के छात्रों व प्राध्यापकों का कहना है कि एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। एनजीटी की गाइडलाइन में वहां पर हरियाली युक्त वातावरण बनाने से लेकर जब-जब अनलोडिंग का काम हो, त...