मधेपुरा, मई 12 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों की टीम ने मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के पास रैक प्वाइंट नर्मिाण के लिए की रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। मुरलीगंज में छह माह के अंदर रैक प्वाइंट नर्मिाण कार्य शुरू होने की संभावना जतायी गयी। टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने रैक प्वाइंट नर्मिाण से जुड़े सभी बन्दिुओं की जांच की। उनके साथ सेक्शनल टीई संजीव मणि चौधरी भी मौजूद रहे। समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय से पहुंचे टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम के आदेश पर मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने के लिए जांच की गई है। रैक प्वाइंट नर्मिाण से जुड़े सभी बन्दिुओं पर जांच की गयी। प्लेटफॉर्म संख्या दो के उत्तर दिशा में जमीन को चन्हिति की गयी है। रैक प्वाइंट नर्मिाण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। टफॉर्म दो के उत्तर द...