समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के रैक प्वाइंट पर काम करने वाले एक कर्मी ने कतिपय बदमाशो पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी गयी। रंगदारी की रकम नही देने पर बदमाशों द्वारा मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में उजियारपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। मुफस्सिल थाना के धुरलख गांव के वार्ड 31 निवासी जगदीश दास का पुत्र मुकेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह भगवानपुर देसुआ गांव में ही रहकर स्टेशन के मालगोदाम रैक प्वाइंट स्थित धर्मकांटा पर वाहनों का वजन करने का काम करते हैं। उनके काम मे उनका भाई रोशन उर्फ गोलू कुमार भी सहयोग में रहते हैं। उन्होंने कहा की दो दिन पहले स्थानीय चार से पांच की संख्या में लोगों ने उनसे मिलकर पांच लाख रुपए वतौर रंगदारी मांगा। जब इसका विरो...