गढ़वा, अक्टूबर 13 -- गढ़वा। जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय रैकेट स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया। उसमें लॉन टेनिस के पुरुष वर्ग में झारखंड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रांची के साहिल अमीन ने जमशेदपुर के टेनिस खिलाड़ी ज्यंत कुमार को 6-1 के बड़े अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में साहिल ने सिंगल और डबल दोनों कैटेगरी में जीत दर्ज करने का गौरव प्राप्त किया । डबल में अपने जोड़ीदार खिलाड़ी आयुष राज के साथ मिलकर आदित्य कुमार और ज्यंत कुमार की जोड़ी को 6-4 के स्कोर से हराया। साहिल अमीन का यह लगातार तीसरा टेनिस खिताब है। उससे पूर्व साहिल झारखंड सुपर स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। रैकेट स्पोर्ट्स फेस्ट 11 व 12 अक्टूबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में संपन...