रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- सितारगंज। रनसाली के रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी को बाराकोली रेंजर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सोमवार को रेंजर रैकुनी ने बाराकाली रेंज कार्यालय पहुंचकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जंगलों में आग की घटनायें रोकने के लिए सजग रहने के निर्देश दिये। बाराकोली रेंजर जेसी उप्रेती का स्थानान्तरण खटीमा रेंजर में हो गया था। यहां प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी अमूल्य रत्न के पास चार्ज था। शनिवार को प्रशिक्षण के बाद डीएफओ हिमांशु बांगरी ने बाराकोली रेंजर का अतिरिक्त कार्यभार रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी को सौंपने के आदेश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...