हाथरस, नवम्बर 27 -- रैकिंग में सुधार लाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश -(A) सीएम डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास कार्यों से संबंधित विभागों के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में प्रगति अपेक्षित न रहने पर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान चलाकर छूटे हुए व्यक्तियों की फैमिली आईडी शीघ्र जनरेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लें, तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनपद की रैंक खराब होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदा...