सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने आबकारी, स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, मंडी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा में आबकारी विभाग की राजस्व वसूली की प्रगति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। राजस्व वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि जनपद की रैकिंग खराब नहीं होना चाहिए। रैकिंग में ई, डी और सी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों को नोटिस जारी करें। कैंप कार्यालय के सिद्धार्थ सभागार में सीएम डैश बोर्ड अन्तर्गत राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम को उपायुक्त उद्योग ने बताया कि लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 346 लाभार्थियों को ऋण वितरण करा दिया गया है। डीएम ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद ...