प्रयागराज, सितम्बर 10 -- सूबेदारगंज में चल रही 18वीं ऑल इंडिया आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को विस्फोटक और नशीले पदार्थ को विभिन्न जगहों पर खोजना था। इस दौरान रैम्बो, बोल्ट और हीरो आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले चरण में एक टेंट के अंदर 10 जगहों पर जमीन के अंदर नशीला पदार्थ गाड़ दिया गया। इसके बाद वहां पर खोजी कुत्तों को बुलाया गया। रैंम्बो और बोल्ट आदि ने आसानी से उसे ढूंढ निकाला। दूसरी प्रतियोगिता में 10 जगहों पर खोदाई करके विस्फोटक पदार्थ को छिपाया गया। खोजी कुत्ता हीरो पहुंचा और जहां विस्फोटक पदार्थ गाड़ा गया था, वहीं पर बैठकर अपने हैंडलर को इशारा किया। इसी तरह से अन्य खोजी कुत्तों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अगले चरण में बाइक और लोगों की जेब में रखा सामान को ढूंढना था। आठ इवेंट में कुल 50 श्वानों ने भाग लिया।

हिंदी हिन...