रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। गुरुग्राम में आयोजित पांच दिवसीय काली पूजा महोत्सव में अंतिम दिन बांग्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ गांव के लोगों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शनिवार की रात्रि में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान वितिका मिस्त्री और पंचायत सदस्यों ने सामूहिक रूप से किया। पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित पुरुष, महिला और दंपति जोड़ों ने रैंप वॉक कर बांग्ला संस्कृति का प्रदर्शन किया। वहीं, रैंप वॉक में 4 साल की बच्ची से लेकर 84 साल तक के बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया। बुजुर्ग दंपति जोड़े ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा के साथ बांग्ला संस्कृति का अंगूठा प्रदर्शन किया। रैंप वॉक प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खुशबू विश्वास को प्रथम, मिस्टी मंडल को ...