बोकारो, दिसम्बर 11 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 के प्राइमरी विंग में नीलगिरी हाउस की ओर से रैंप वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा आज के दौर में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। इसलिए इस दिशा में सकारात्मक काम किया जा रहा है। इसलिए बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उप प्राचार्य राखी बनर्जी व हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने पशु, फूल, फल, सब्जी, सुपर हीरो, बुक कैरेक्टर आदि पर आधारित पोशाक पहन कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रुप ए में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सृष्टि रानी पहले, मानवी श्रीवास्तव दूसरे व सान्वी चौधरी व आरव सूद्रानिया संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप बी में साक्षी पूर्ति...