रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। संत जेवियर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय 'जेवियर उत्सव 2025' का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। अंतिम दिन कॉलेज परिसर नागपुरी और बॉलीवुड गीतों की धुनों से गूंजता रहा। जिसे देख मेरा दिल धड़का... और कौन कलर की साड़ी पहनी हो... जैसे लोकप्रिय गीतों पर विद्यार्थी देर शाम तक झूमते रहे। उत्सव के समापन दिवस की शुरुआत 'ग्लैमर गाला' थीम पर आधारित फैशन शो से हुई। इसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। इस वर्ष मिस्टर जेवियर का खिताब डाइलन रॉडरिक बाखला और मिस जेवियर का खिताब पूर्णिमा हेम्ब्रोम ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जज के रूप में मिस सुपरा नेशनल 2024 शांभवी शिवा और मेकअप आर्टिस्ट गुरदीप कौर उपस्थित थीं। ए रानी मेरा गाना हिट होने दो... सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अला...