रांची, जून 4 -- खूंटी, संवाददाता। रांची स्थित केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के समीप रैंप निर्माण के विरोध और पेसा कानून लागू करने, आदिवासी धर्म कोड लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को आहुत बंद का खूंटी में व्यापक असर देखा गया। खूंटी के शहरी क्षेत्रों में बंद काफी प्रभावित रहा। बंद के आवाहन पर शहर के दुकान-प्रतिष्ठान बुधवार को बंद रहे। बुधवार क्टीओ बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर दुकाने बंद करने की अपील की। शहर में जो भी दुकानें खुली थीं उसे आंदोलनकारियों द्वारा बंद करा दिया गया। इसके बाद सभी दुकानें बंद हो गयीं। बंद समर्थकों ने विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन भी किया। बंद के समर्थन में बुधवार को बंद समर्थकों ने सुबह सात बजे से ही खूंटी-तोरपा पथ में मुंडा कुंजला के पास, खूंटी तमाड़ मुख्य सड़क को सम्बुकेल के पास...