बेगुसराय, नवम्बर 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए मतदान छह नवंबर को होना है। एनआईसी कार्यालय बेगूसराय में मंगलवार को मतदान केंद्रवार पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर्स की तृतीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न की गई। यह रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से किया गया। इस प्रक्रिया में सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान कर्मियों का चयन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से किया गया, जिनकी प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों पर की जाएगी। मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला, सभी सात विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, उप निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मियों की तैनाती पूरी ...