देहरादून, दिसम्बर 1 -- मसूरी। संवाददाता नगर प्रशासन, उत्तराखंड संभागीय परिवहन विभाग, नगर पालिका के तत्वाधान में अवैध रैंटल स्कूटी संचालन व पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने लाइब्रेरी गाड़ीखाना और लंढोर रोड में अवैध पार्किंग की शिकायत पर 32 रैंटल स्कूटियां सीज कर दी। सोमवार को एसडीएम राहुल आनंद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने अवैध पार्किंग व रैंटल स्कूटियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। पिक्चर पैलेस लंढौर रोड से भी लगभग दो दर्जन रैंटल स्कूटियों को जब्त किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से रैंटल स्कूटी संचालकों में हड़कंप मच गया। लाइब्रेरी स्थित नगर पालिका की संपत्ति पर रैंटल स्कूटी पार्किंग पर कार्रवाई शुरू की गयी तो पता चला कि नगर पालिका ने ही तीन माह के लिए पार्किंग दी थी।पार्किंग की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। वहां खड़ी बी...