बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर बरेली की नवंबर महीने की रैंक खराब रही। इस कारण दिसम्बर महीने में रैंक सुधार के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सीडीओ ने 22 दिसम्बर तक फैमिली आईडी का 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने का सात विभागों को निर्देश दिया है। फैमिली आईडी एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत गैर राशन कार्ड धारक परिवारों की आईडी बनाने का अभियान चल रहा है। सीडीओ ने 22 दिसंबर तक इसका शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है ताकि आगामी महीने की सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जनपद को उच्च रैंक प्राप्त हो सके। उपायुक्त मनरेगा को गैर राशन कार्ड धारक लंबित 29472 मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की शत प्रतिशत फैमिली आईडी बनवानी है। उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को गैर राशन कार्ड धारक 1600 बीसी सखी एवं समूह सखी कर्मचारियों की आ...