बरेली, दिसम्बर 21 -- नवंबर महीने में सीएम डैशबोर्ड पर बरेली की रैंक गिरने के पीछे समाज कल्याण विभाग भी बड़ा कारण रहा। विभाग सामूहिक विवाह का अपना लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर सका। अब रैंक में सुधार के लिए 23 दिसंबर को एक बार फिर सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। इसमें 23 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। सीएम डैशबोर्ड पर नवंबर के महीने में समाज कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दस में पांच अंक ही मिले थे। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में दस में केवल दो जबकि अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना व अनुसूचित जनजाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में दस में पांच-पांच अंक मिले। केवल अनुसूचित जनजाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (कक्षा नौ और दस) में दस में दस अंक मिले थे। ओवरऑल बदहाल प्रदर्शन का असर जिले की रैंक पर भी प...