बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद अप्रैल माह की रैंक के सापेक्ष मई माह की रैंक में नीचे आने पर सीडीओ केशव कुमार ने पीडब्ल्यूडी समेत 13 विभागों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीडीओ ने दो दिन के भीतर सभी विभागों के अधिकारियों से जवाब मांगा है। समय अवधि के भीतर या फिर संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर सीडीओ ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है। सीडीओ केशव कुमार ने पीडब्ल्यूडी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, ग्रामीण अभियंत्रण, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, चिकित्सा एवं स्वास्थय, नियोजन विभाग, बिजली, पर्यटन, पधुधन, पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन/नोडल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डैशबो...