भभुआ, जुलाई 18 -- कचरा प्रबंधन व डंपिंग के लिए जमीन लीज पर लेगी या फिर खरीद करेगी, कचरा प्रबंधन इकाई में तैयार होगी जैविक खाद अगली बार स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल स्थान पाने की शुरू होगी तैयारी शहर में तीन बड़े नालों का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू करेगी नप (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार अपनी रैंकिंग में सुधार करने के लिए नगर परिषद शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के प्लान पर काम करेगी। वर्ष 2025 में कचरा प्रबंधन व डंपिंग पर शून्य अंक मिला है। नगर परिषद प्रशासन सेनेटरी लैंडफिल विकसित करने के लिए लीज पर जमीन लेने या निर्धारित दर पर भूमि खरीदने पर ध्यान केंद्रीत करेगी। जलस्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने और सफाई व्यवस्था को ठीक करने पर काम किया जाएगा। इसकी जानकारी नगर परिषद के मुख्य पार्षद विकास तिवारी बब...