लखनऊ, फरवरी 2 -- सरकारी सेवाओं व सुविधाओं तथा आय बढ़ाने के मामले में होने वाले रैंकिंग में लखनऊ के लगातार पिछड़ने के बाद अब नए डीएम विशाख जी ने खुद मोर्चा संभाला है। उन विभागों के अफसर डीएम की नजर में चढ़ गए हैं जिनकी लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड पर लखनऊ की रैंकिंग खराब हो रही है। लखनऊ टाप 20 ही नहीं टाप 50 जिलों में भी शामिल नहीं हो पा रहा है। छह महीने से लखनऊ की रैंकिंग बहुत खराब हो गयी है। डीएम ने अब रैंकिंग सुधारने की दिशा में काम शुरू कराया है। सीएम डैशबोर्ड पर लखनऊ के कई विभागों की ग्रेडिंग बहुत खराब है। इसी को देखते हुए अब डीएम विशाख जी ने कमर कसी है। 28 जनवरी को ही उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए कड़े निर्देश दे दिए थे। अब उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि ग्रेडिंग में लापरवाही पर कोई रियायत नहीं की जाएगी। इसमें होने वाली ल...