एटा, जून 9 -- सोमवार को तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी ग्रेडिंग में सुधार के लिए प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इससे जनपद की रैंकिंग में और अधिक सुधार हो सके। तहसील सदर डीएम के समक्ष पैमाइश के अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। डीएम तहसील टीम को निर्देश दिए कि लेखपालों और पंचायत सचिव, सफाईकर्मियों को नियमित रूप से गांव में जाए। रोस्टर के अनुसार लेखपाल, पंचायत सचिव गांव में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुनें। अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रतिदिन जनसुनवाई करते हुए प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में अंकन करें। प्रत्येक कार्यालय में जनसुनवाई रजिस्टर ...